Technology

उमस से बचने के लिए ON करें AC का ये फंक्शन

By Simran Sachdeva

July 25, 2024

बारिश का मौसम गर्मी से तो राहत दे देता है लेकिन इसके बाद जो उमस होती है वो लोगों को काफी परेशान करती है 

Source : Pexels

ऐसे में चिपचिपाती गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन, क्या आपको मालूम है कि बारिश में एसी को किस मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए 

तो चलिए आपको आपको इसके बारे में बताते हैं

बारिश के मौसम में एसी को ड्राई मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए

इस मोड को ऑन करते ही कमरे में मौजूद उमस दूर हो जाएगी और ये मोड कूलिंग भी करता है

इस मोड को ऑन करने से एसी का पंखा तेज स्पीड पर सेट हो जाता है जो नमी को बाहर निकालने में भी मदद करता है 

बता दें कि इसका इस्तेमाल बारिश के मौसम में या फिर जब मौसम थोड़ा ठंडा और ज्यादा नम हो, तब करें