By Ritika
Oct 01, 2024
कई लोगों को कपड़े खरीदने का शौक होता है। लेकिन उनके पास पुराने कपड़ों का इतना भंडार लग जाता है कि नए कपड़े रखने की जगह ही नहीं होती है
Source-Pexels
ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने कपड़ों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पुराने कपड़ों को बेचकर आसानी से पैसे कमा सकती हैं
ये वेबसाइट पुराने कपड़ों को लेकर उन्हें नया बनाकर बेचती हैं। इसके लिए ये चार ऐप- Meesho, Free Up, रिlove और Gletot आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
इनके इस्तेमाल के लिए आपको बस ये ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और उसके बाद इसे लॉगइन करना है। सही एड्रेस भरने के बाद अपने कपड़े सेल कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आप H&M जैसी ब्रांड के कपड़े उन्हीं की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर पर वापिस करते हैं तो आप 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं
अगर ये सब नहीं करना तो कोई बात नहीं, आप गूगल पर NGO NEAR ME लिख कर सर्च करें। जो भी आपके पास में एनजीओ होगा आप वहां जाकर अपने कपड़े दे सकते हैं
इसके बदले में आपको पैसे तो नहीं मिलेगी लेकिन किसी जरूरतमंद की मदद कर आपको खुशी जरूरी मिलेगी