Lifestyle

Teacher’s Day पर Speech के लिए Tips 

By Simran Sachdeva

September 4, 2024

एक शिक्षक बच्चे को सही मार्ग पर चलना सिखाता है. साथ ही अच्छे और गलत की पहचान करना बताता है

Source: Pexels

हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है 

ऐसे में अगर आप इस दिन भाषण देने वाले हैं तो इन टिप्स को ध्यान में रखें

आप इससे शुरुआत कर सकते हैं कि टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है? 

स्पीच की शुरुआत हमेशा दिलचस्‍प बातों से करें

अपनी स्पीच को छोटा रखें क्योंकि लंबे समय तक सुनने वालों का ध्‍यान खींचकर रखना बेहद मुश्किल होता है

स्पीच के आखिर में ऐसे वाक्य का इस्तेमाल करें जो सुनने वालों को याद रह जाएं

इसमें आप कोई कविता, शायरी या प्रेरणादायक वाक्य बता सकते हैं