Cricket

राहुल द्रविड़ के वो 5 रिकॉर्ड जो सचिन और विराट भी नहीं तोड़ सकते 

By Ravi Kumar

August 04, 2024

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्हें द वॉल के नाम से जाना जाता है।  

1. शून्य (0) पर आउट हुए बिना सर्वाधिक पारी द्रविड़ ने टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बिना शून्य (0) पर आउट हुए सबसे ज्यादा 173 पारियां खेली थीं। उन्होंने ये कारनामा 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 के बीच किया था। इस लिस्ट में कोई सक्रिय क्रिकेटर उनके आस- पास भी नहीं है।

2. 10 देशों में टेस्ट शतक द्रविड़ 10 देशों में टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, यह खास उपलब्धि सचिन और विराट जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर सके।

3. सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 164 टेस्ट मैचों में 31258 गेंदों का सामना किया, जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेली गई सबसे अधिक गेंदें हैं।

4. सबसे ज्यादा मिनट तक बल्लेबाजी द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 44,152 मिनट तक बल्लेबाजी की, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

5. सर्वाधिक टेस्ट कैच द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा 210 कैच लिए हैं, ऐसे में द्रविड़ को पीछे छोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।