Travel
By Khushi Srivastava
Sept 16, 2024
नेपाल का मनांग गांव किसी जन्नत से कम नहीं है
Source: Pinterest
यह गांव नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में स्थित है
मनांग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है
गहरी घाटियों और ऊँचे पर्वत के बीच स्थित यह गांव सैलानियों की पसंद है
गांव के लोगों का पहनावा और यहां की संस्कृति दिल छू लेने वाली है
गांव के आसपास विविध वनस्पति और जीव-जंतु देखने को मिलते हैं
यहां से अन्नपूर्णा सर्किट पर ट्रैकिंग का आनंद लिया जा सकता है
हर साल हजारों टूरिस्ट इस गांव की यात्रा के लिए आते हैं