BOLLYWOOD
दीपिका कक्कड़
का ये ट्रेडिशनल आउटफिट आपके लुक को बना देगा खास
By PRAGYA BAJPAI
SEPTEMBER 8, 2024
अगर आप भी दीपिका की तरह खूबसूरत दिखना चाहती है, तो उनका ये खास शरारा ट्राई कर सकती हैं
दीपिका कक्कड़ अपने हर लुक में काफी खूबसूरत लगती है. लेकिन उनके ये ट्रेडीशनल आउटफिट की बात ही अलग है
अगर आप भी दीपिका की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो उनका ये खास शरारा ट्राई कर सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
दीपिका के इस शरारा ड्रेस में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी आप इस ड्रेस को किसी शॉप से ऑर्डर देकर खरीद सकती हैं
या फिर मार्केट से कपड़ा खरीद कर दीपिका के शरारा जैसा यह शरारा बनवा सकती हैं, दीपिका ने इस आउटफिट के साथ सटल मेकअप किया है.
अगर आप चाहे तो लाइट या सटल मेकअप करा सकती हैं और अपने कानों में व्हाइट कलर के झुमके वियर कर सकती हैं
अगर आप चाहे तो दीपिका की तरह ये झुमके और फिंगर रिंग कैरी कर सकती हैं, नहीं तो आप सूट से मिलता जुलता एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं
वैसे तो दीपिका ने इस आउटफिट के साथ ओपन हेयर रखे हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो हेयर स्टाइल बनाकर बालों में गजरा लगा सकती है
इसके अलावा इस सूट के साथ आप अगर चाहे, तो नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं
आप इस आउटफिट के साथ हाई हील्स पहन सकती हैं या फिर फ्लैट जूती भी इस ड्रेस के साथ अच्छी लगेगी
अब आपका यह पूरा लुक कंप्लीट हो गया है और यकीन मानिए आप इसमें किसी हसीना से कम नहीं लगेगी.
Festival Fashion Trend : मौनी रॉय के यह ट्रेडिशनल ऑउटफिट आपके लुक में लगा देंगे चार चाँद
NEXT STORY