Viral

Delhi Metro में इस बार लात-घूंसों की जगह चल गई चप्पल

By Khushi Srivastava

July 31, 2024

दिल्ली मेट्रो में इस बार की लड़ाई नेक्स्ट लेवल की थी

Source: @gharkekalesh/x

सोशल मीडिया पर वीडियो में दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो लोग आपस में किसी बात को लेकर बहस करते देखें जा सकते हैं

देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ जाती है कि एक शख्स दूसरे यात्री के मुंह पर चप्पल से मारने लगता है

जिसके बाद सामने खड़े शख्स को भी गुस्सा आता है

तो वह भी उसे थप्पड़ लगाकर जमीन पर गिरा देता है और वहां से चल देता है

चप्पल चलाने वाला शख्स खुद को संभालते हुए एक बार फिर खड़ा होता है और चप्पल लेकर उस यात्री के पीछे उसे दोबारा मारने के लिए दौड़ता है

इस बीच उसी कोच का कोई यात्री आता है और चप्पल मारने वाले शख्स को रोक देता है

वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है