Lifestyle

ये चाय दिलाएंगी मोटापे से निजात

By Khushi Srivastava

June 24, 2024

एक्स्ट्रा फैट कम करने के लिए हर्बल टी पी सकते हैं

Source: Pexels

ग्रीन टी में कैटेचिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं

इसे पीने से शरीर का फैट कम किया जा सकता है

लेमन टी से बैली फैट कम होता है

दालचीनी वाली चाय से भी मोटापा कम किया जा सकता है

सौंफ वाली चाय से भी मोटापा घटाया जा सकता है

अजवाइन वाली चाय से भी शरीर की चर्बी कम होती है

तुलसी चाय पीने से भी फैट कम होता है