Automobile

फुल टैंक में 1200 Km दौड़ेगी ये SUV, 2 लाख की हुई खरीद

By- Khushboo Sharma

July 31, 2024

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अनाउंसमेंट की है कि कंपनी की मशहूर मिड-साइज एसयूवी Grand Vitara ने सफलता के नया कीर्तिमान अपने नाम किया है

कंपनी का कहना है कि, पिछले 23 महीनों में Maruti Grand Vitara के कुल 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है और इतने कम समय में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली ये पहली SUV है

नई ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और मारुति ने अब तक ग्रैंड विटारा की 2 लाख यूनिट्स बेच दी हैं

ग्रैंड विटारा के लॉन्च होने के महज 12 महीनों के भीतर ही इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई थी इसी के साथ वहीं अगली 1 लाख यूनिट्स सिर्फ 11 महीनों में बिक गईं

नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली गैंड विटारा कुल चार वेरिएंट्स (सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा) में आती है और इसकी कीमत 10.99 लाख से लेकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है

कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो हाइब्रिड के साथ ही कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी/लीटर का माइलेज देता है

वहीं CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा और हाइब्रिड वेरिएंट 27 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड वेरिएंट फुल टैंक में 1200 किमी का सफर तय करता है

ग्रैंड विटारा में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा या 360- डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं

इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए 3- पॉइंट सीटबेल्ट, ESP, हिल-होल्ड और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं