Auto

FORTUNER को टक्कर देने जल्द आ रही है ये SUV! आज ही करें बुक

By Khushi Srivastava

July 29, 2024

जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर कड़ी टक्कर मिलने वाली है

SOurce: Google Images

जापानी कंपनी निसान 1 अगस्त को इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को लॉन्च वाली है

इस SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आप इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिए 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं

भारतीय बाजार में ये एसयूवी थ्री-रो वर्जन यानी 7- सीटर वेरिएंट को पेश किया गया है

इस एसयूवी में 8- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंटोल और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं

इस कार को और बेहतर बनाते हैं इसका वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ड्राइविंग मोड्स, ऑटो-होल्ड फंक्शन,  इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स

इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी दिया गया है। इसके अलावा सेकंड रो की सीट को 40/20/40 के Ratio में फोल्ड भी किया जा सकता है

इस कार में 1.5 लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है और ये इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को शिफ्ट-बाई-वायर CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है

कीमत की बात करें तो निसान अपनी नई X-Trail को इंडियन मार्केट में तकरीबन 40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकता है