Business
By Aastha Paswan
July, 25, 2024
Source: Google
यूं तो भारतीय शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की 29 कंपनियां लिस्टेड हैं.
इन कंपनियों में से एक कंपनी बेहद खास है. नाम है- Titan Limited.
टाइटन दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी फेवरेट कैपनी रही.
जनवरी में इसने 3,886 का हाई बनाया था. फिलहाल भाव 3,478 है.
हाई से 400 रुपये नीचे चल रहे कंपनी के शेयर को खरीदने का मौका है.
23 जुलाई को बजट के दिन इसमें 6% से अधिक का उछाल आया था.
सोना और चांदी सस्ता होने की वजह से इसके शेयर रॉकेट बन गए थे.
Macquarie ने 4,000 तो CLSA ने ₹4,045 का टारगेट दिया हुआ है.
निवेश से पहले आप सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकर से परामर्श जरूर करें.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.