Business
By Aastha Paswan
July, 08, 2024
Source: Google
बीते कुछ दिनों से जीटीएल इंफ्रा (GTL INFRA) के शेयरों में तेजी जारी है.
13 जून, 2024 को यह शेयर 5% टूटकर BSE पर ₹2.05 पर बंद हुआ था.
5 जुलाई, 2024 को यह शेयर ₹4.15 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ है.
इस तरह जीटीएल इंफ्रा के शेयर ने 17 दिन में निवेशकों 100% रिटर्न दिया है.
LIC के पास इस पेनी स्टॉक में 3.33 फीसदी हिस्सेदारी है.
कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी इस शेयर में दांव लगाया है.
इसमें आईसीआईसी आई बैंक की 3.81 फीसदी हिस्सेदारी है औऱ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 12.07 फीसदी हिस्सेदारी है.
एफपीआई की इसमें 0.12 फीसदी हिस्सेदारी है.