Viral

भारत के इस राज्य को कहते हैं सूर्य का आंचल

By Simran Sachdeva

July 17, 2024

हमारा देश अपनी संस्कृति और अनूठी परंपराओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है

Source : Pexels 

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. जिनकी अपनी-अपनी अलग पहचान है

यहां हर जगह की अपनी एक अलग खासियत है, जिसके लिए उसे जाना जाता है

भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां आपको प्रकृति के बेहद खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है 

ऐसा ही एक राज्य, जिसे सूर्य का आंचल कहा जाता है. क्या आप जानते हैं

अगर नहीं मालूम तो जान लेते हैं, इस राज्य के बारे में 

तो बता दें कि अरुणाचल प्रदेश को सूर्य का आंचल कहा जाता है

जिसमें अरुण का मतलब सूर्य और अचल का मतलब पर्वत होता है 

साथ ही इस राज्य को ये नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यहां सबसे पहले सूर्य उगता है