Health

इस मसाले का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद 

By Simran Sachdeva

October 16, 2024

लगभग हर भारतीय किचन में कई मसाले होते हैं जिसमें अद्भुत गुण पाए जाते हैं

Source: Pexels

इन्हीं मसालों में से एक है धनिया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है

ऐसे में आइए जानते हैं कि खाली पेट धनिया का पानी पीने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं

गैस, इनडाइजेशन या एसिडिटी की समस्या होती है, तो धनिया का पानी बेहद लाभकारी है 

जिन लोगों को थायराइड की समस्या है, उनके लिए भी धनिया का पानी मददगार है 

वहीं, वजन घटाने में भी धनिया का पानी मदद कर सकता है 

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी धनिया का पानी कारगार माना जाता है 

इसके अलावा, धनिया का पानी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है