Business
By Aastha Paswan
Sep, 14, 2024
Source: Google
देश में जीवन बीमा के लिए LIC के प्लान सबसे लोकप्रिय हैं.
LIC हर आय और आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है
LIC की कई स्कीम में बीमा के साथ पेंशन का भी लाभ मिलता है.
ऐसी ही एक पॉलिसी का नाम LIC SARAL PENSION PLAN है.
यह योजना रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है.
इसमें 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है.
हालांकि आप 80 साल तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं
इस योजना में कोई मासिक या सालाना प्रीमियम नहीं होता
पेंशन के लिए इस स्कीम में एन्युटी खरीदनी होती है.