Business

कुतुब मीनार से भी 3 गुना ऊंचा है ये SKYDECK

By Aastha Paswan

Sep, 03, 2024

Source: Google

भारत में कुतुब मीनार से ऊंची एक और इमारत बनने वाली है.

खास बात है कि इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से 3 गुना होगी.

बेंगलुरु में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा स्काईडेक बनने वाला है.

स्काईडेक के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस स्काईडेक की ऊंचाई 250 मीटर होगी.

इसकी मदद से 360 डिग्री के एंगल से पूरे शहर को देखा जा सकेगा.

स्काईडेक पर लोगों के सैर- सपाटे के लिए खास इंतजाम होते हैं.

इस स्काईडेक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की भी संभावना है.

इस स्काईडेक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की भी संभावना है.