Business

कम उम्र वालों के लिए LIC की यह स्कीम है बेहद खास

By Aastha Paswan

April, 9, 2024

LIC हर आय और आयु वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है.

LIC की कई स्कीम कम आय वाले लोगों के लिए मददगार होती है.

ऐसी ही एक पॉलिसी का नाम भाग्य लक्ष्मी योजना है.

यह योजना निवेश, बचत और बीमा पॉलिसी के रूप में काम करती है.

इसमें हर माह/3 माह/6 माह/सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं.

न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 साल और अधिकतम 13 साल है.

LIC भाग्य लक्ष्मी योजना की न्यूनतम बीमा राशि 20,000 रुपये है.

भाग्य लक्ष्मी योजना की अधिकतम बीमा राशि 50,000 रुपये है.

पॉलिसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 55 साल है.