Business
By Aastha Paswan
July, 05, 2024
Source: Google
जानूस कॉर्पोरेशन के शेयरों ने कम समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयर 2 अगस्त को 10 फीसदी तक चढ़ गए.
कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिन में 20 फीसदी की तेजी आई है.
महीनेभर में यह शेयर 71% और छह महीने में 61% चढ़ गया है.
इस साल अब तक यह शेयर 112 फीसदी बढ़ा है.
सालभर में यह शेयर 135 फीसदी चढ़ गया है
जानूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड साल 1998 में स्थापित कंपनी है.
मल्टीबैगर शेयरों में निवेश जोखिम भरा हो सकता है.
निवेश करने से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवायजर से बात कर लें.