Viral
भारत
में इस
जगह
होती है सबसे
कम
बारिश
By Simran Sachdeva
July 11, 2024
बारिश आने से कई लोग खुश होते है तो वहीं कुछ लोगों के लिए आफतभरी खबर होती है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे कम बारिश होती है
तो बता दें कि भारत में सबसे कम बारिश होने वाली जगह लेह है
यहां हर साल केवल 9.20 सेमी बारिश दर्ज की जाती है. यहां कम बारिश होने के कई कारण है
दरअसल लेह भारत का सबसे उतरी क्षेत्र है और ये समुद्र की सतह से करीब 11,500 फुट की ऊंचाई पर बसा हुआ है
नवंबर से लेकर मार्च तक के बीच में लेह का तापमान जीरो डिग्री रहता है
बर्फबारी की वजह से लेह का संपर्क पूरी दुनिया से कट जाता है. इसी मौसम के चलते यहां सबसे कम बारिश होती है
Read next
कैसे
बनाई जाती है
मिठाई
पर लगने वाली
चांदी
?