Travel

River Rafting के लिए Best हैं ऋषिकेश की ये जगह

By Khushi Srivastava

Sept 28, 2024

एडवेंचर और रिवर राफ्टिंग के शौकीनों के लिए ऋषिकेश एक अच्छा डेस्टिनेशन है

Source: Pinterest

परिवार के साथ मिलकर रिवर राफ्टिंग करने का मजा ही कुछ और होता है

ऋषिकेश में 16 किमी की रिवर राफ्टिंग सफर शिवपुरी से लक्ष्मण झूला तक उपलब्ध है

यहां आपको सफेद रेत और हिमालय की खूबसूरती का अनुभव होगा

कोडियाला से ऋषिकेश तक की राफ्टिंग 35 किमी लंबी है, जिसे लगभग 4 घंटे में पूरा किया जा सकता है

ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग का सफर 9 किमी का है

यह राफ्टिंग के अनुभव के लिए पहली बार आने वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है

देवप्रयाग से ऋषिकेश तक की राफ्टिंग 75 किमी है, जिसे दो दिन में पूरा किया जाता है

ऋषिकेश का रिवर राफ्टिंग अनुभव आपको रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का एक शानदार कॉम्बिनेशन है