Travel

राजस्थान की इस जगह को कहा जाता है 'मिनी डेथ वैली'

By Ritika

July 16, 2024

अमेरिका के पूर्वी केलिफोर्निया में स्थित डेथ वैली दुनिया की सबसे गर्म जगह है, यहां के तापमान में कोई भी व्यक्ति नहीं टीक पाता है

Source-Google Images

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के राजस्थान में भी एक ऐसी जगह मौजूद है, जिसे मिनी डेथ वैली के नाम से जाना जाता है?

मई 2016 में फालोदी का तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, फालोदी थार रेगिस्तान के बीच में है, इसे सबसे ज्यादा गर्मी का केंद्र बनाता है

गर्मी के मौसम में यहा लू चलती है जो तापमान को और भी ज्यादा कठिन बना देती है, कठिन जलवायु के बाद भी यहां लोग खासकर बाजरा और ज्वर जैसी फसलों की खेती करते हैं

फालोदी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थान टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं, ये स्थान अपने प्राचीन मंदिरों, किलों और हवेलियों के लिए जानी जाती है

वहीं फालोदी में जल की काफी कमी है, जिस कारण लोग अंडरग्राउंड जल पर निर्भर रहते हैं