By- Khushboo Sharma
Aug 16, 2024
चावड़ी बाजार अगर आप बेडमी कचौड़ी और चाट के शौकीन हैं तो यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। यहां आप अलग अलग फ्लेवर की कुल्फी भी ट्राई कर सकते हैं
कनॉट प्लेस यह जगह फूड का हब है। यहां आप चाट, पराठे, आइसक्रीम और समोसा का स्वाद ले सकते हैं यहां आपको खाने-पीने के कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे
यशवंच प्लेस अगर आपको दिल्ली में फास्ट-फूड खाना है तो यह जगह आपको खूब पसंद आएगी। आप यहां थुकपा, सूप, मोमोज और नूडल्स का लजीज स्वाद ले सकते हैं
चांदनी चौक पराठों की बात हो तो दिल्ली के चांदनी चौक जैसा स्वाद कहीं और नहीं है यहां आपको वेज, कबाब, आलू सहित कई और वैरायटी के पराठें खाने को मिलेंगे
दिल्ली हाट दिल्ली हाट में आप डोसा, कचौरी, समोसा, रोल्स और चुस्की का मजा ले सकते हैं यहां आपको कई सारे स्ट्रीट फूड ट्राई करने का मौका मिलेगा