By PRAGYA BAJPAI
JULY 9, 2024
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अक्सर उनके पसंदीदा खाने के बारें में बात करते देखा गया है तो आज आपको बताते है उन सभी फूड्स की लिस्ट जो दोनों को बेहद पसंद है
छोले भटूरे - विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले है तो छोले भटूरे उन्हें न पसंद हो ऐसा हो ही नही सकता
पोहा - वहीं अनुष्का शर्मा का फेवरेट नास्ता पोहा है जो कि काफी लाइट फ़ूड है
राजमा चावल - दोनों की कॉमन लिस्ट में राजमा चावल है, जो की सबसे आसान और स्वादिस्ट लगता है
पनीर खुरचन - एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया था की उन्हे पनीर खुरचन काफी पसंद है
दाल मखनी - विराट कोहली एक पंजाबी फैमिली से आते है जहाँ दाल मखनी पसंद होना काफी आम बात है
दाल - चावल - अनुष्का शर्मा सिंपल और ऑल टाइम टेस्टी घर का खाना खाने वालो में से है, इसलिए उनकी लिस्ट में दाल चावल भी है जो की सब्जी के साथ बहुत ही स्वादिस्ट लगता है
कोई भी इंडियन खाना बिना रोटी के अधूरा है जिसमें कोहली की सबसे पहली पसंद गार्लिक नान है
वहीं एशियाई व्यंजनों में दोनों को वेज सुशी और देसी चाइनीस खाना बहुत पसंद है
वैसे तो स्टार्स अपने डाइट को लेकर जाने जाते है पर डेजर्ट के नाम पर अनुष्का कभी पीछे नहीं हटती, यह सभी टेस्टी फ़ूड आप सब भी ट्राई कर सकते है