Viral

ये मार्केट बेडशीट की खरीदारी के लिए बेस्ट 

By Simran Sachdeva

July 27, 2024

शॉपिंग का मज़ा तब दोगुना हो जाता है, जब आप कम पैसों में बढ़िया चीजें खरीदते हैं

Source : Pexels

ऐसे में अगर आप भी उन मार्केट्स के बारे में जानना चाह रहे हैं, 

जहां आपको कम दाम में बेडशीट, पर्दे, सोफे के कवर मिल जाए. तो आइए जानते हैं

तकिए के कवर, तकिए आदि खरीदने के लिए दिल्ली का सदर बाजार एक अच्छा ऑप्शन है

जयपुर की जौहरी बाजार में सिल्क से लेकर वुलन में बेडशीट, क्विल्ट, रजाई और कंबल मिल जाएंगे

लुधियाना का घुमर मंडी मार्केट और करीमपुरा बाजार बेडशीट, क्विल्ट और कंबल के लिए मशहूर है

वहीं, मुंबई की क्रॉफोर्ड मार्केट में मनीष मार्केट है, जहां आपको कम दाम में बेडशीट, कंबल, पर्दे, कुशन कवर जैसे कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे

हरियाणा के पानीपत की कई मार्केट बेडशीट, कंबल और रजाई के लिए देशभर में मशहूर है