Travel

इच्छाओं को पूरा करती है ये जादुई झील

By- Yogita Tyagi

August 15, 2024

बारिश के इस सुहाने मौसम में लोग अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ खूबसूरत वादियों में घूमना पसंद करते हैं 

Source: Pinterest

घूमने की प्लानिंग बनने के बावजूद कई बार  डेस्टिनेशन के चक्कर में कैंसिल भी करनी पड़ जाती है 

Source: Pinterest

लेकिन अगर आपने घूमने का पूरा मन बनाया है तो प्लानिंग कैंसिल होने की  वजह से उदास न हों 

Source: Pinterest

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी देंगे जो जन्नत का एहसास कराती है

Source: Pinterest

बरसात के मौसम में यहां घूमने में आपको स्वर्ग सा एहसास होने लगेगा 

Source: Pinterest

खेचोपलरी झील सिक्किम की खूबसूरत वादियों में स्थित यह झील बहुत रहस्यमयी है इसकी सुंदरता आपका मन मोह लेगी इस झील को wish fulfilling lake कहते हैं 

Source: Pinterest

माना जाता है कि यदि इस झील से कोई विश मांगता है तो वह जरूर पूरी होती है इसी वजह से इसे 'wish fulfilling lake' बोलते हैं

Source: Pinterest

यहां दूर-दूर से लोग अपनी विश मांगने आते हैं यह भारत के सबसे फेमस झीलों में से एक है

Source: Pinterest

दुपुकनी गुफा इस झील का दीदार करने के लिए जंगल जैसे रास्ते से जाना होगा इसके पास दुपुकनी नामक गुफा भी है ऐसा माना जाता है कि इस गुफा में महादेव ने तपस्या की थी

Source: Pinterest

गंगटोक के स्थानीय बाजार इस झील को एक्सप्लोर करने के बाद आप गंगटोक के किसी होटल में ठहरकर वहां मौजूद स्थानीय बाजारों से शॉपिंग भी कर सकते हैं 

Source: Pinterest

ऐसे पहुंचे खेचोपलरी आप वहां मनान मंदिर या नामग्यांग स्तूप भी जा सकते हैं यहां आने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट से गंगटोक हवाई अड्डे पर जाएं या आप नजदीकी रेलवे स्टेशन से नया बाजार रेलवे स्टेशन गंगटोक भी आ सकते हैं

Source: Pinterest

यहां आने के बाद आप आसानी से टैक्सी, रिक्शा या बस से खेचोपलरी जा सकते हैं  मानसून में ही यहां ट्रेवल करने का मजा है 

Source: Pinterest

इसके बाद आप गंगटोक रॉयल पैलेस, बाबा मंगू भवन, त्सो ला झील जैसी जगहों को मजे के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं 

Source: Pinterest