Viral

पैसेंजर की फरमाइश पर फ्लाइट में इस तरह की गई अनाउंसमेंट 

By Simran Sachdeva

September 6, 2024

आजकल देश में कहीं भी ट्रैवल करना हो या फिर विदेश जाना हो तो लोग फ्लाइट में ही जाना पसंद करते हैं

Source: Pexels

जहां पायलट के द्वारा जब भी अनाउंसमेंट की जाती है तो वो अक्सर अंग्रेजी में ही की जाती है

लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि यात्री के कहने पर हिंदी में अनाउंसमेंट की गई

पायलट की इस कोशिश के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है 

बता दें कि अनाउंसमेंट करने वाला पायलट तमिलनाडु का है. चेन्नई से मुंबई की उड़ान के दौरान एक यात्री ने उनसे हिंदी में अनाउंसमेंट करने के लिए अनुरोध किया 

खैर ये साधारण सा अनुरोध था, लेकिन पायलट प्रदीप कृष्णन के लिए काफी मज़ेदार चुनौती बन गई थी 

जब वो हिंदी में अनाउंसमेंट कर रहे थे, तो उनके लहजे में दक्षिण भारतीय टच भी साफ पता चल रहा है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुद @capt_pradeepkrishnan के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है