By Ritika
Sep 19, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
युवती की मां का आरोप है कि उनकी बेटी के बॉस ने उससे इतना काम लिया कि वह तनाव में आ गई थी। आखिर काम के बोझ में दबी उनकी बेटी की मौत हो गई
इसे लेकर सोशल मीडिया पर अधिक काम के प्रेशर को लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में हम आपको 6 ऐसी नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं जहां काम का स्ट्रेस बहुत अधिक होता है
कस्टमर्स की डिमांड और शिकायतों की दिक्कतों को दूर करना कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के लिए काफी मुश्किल वाला काम होता है। कॉल हैडलिंग टाइम और कस्टमर सैटिस्फैक्शन स्कोर के कारण यहां प्रोफेशनल्स का मनोबल काफी कम हो जाता है
सेल्समैन को बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन और सेल्स टार्गेट को पूरा करने के लिए काफी दबाव झेलना पड़ता है। बेहतर परफॉर्मेंस करके कमीशन पाने की चाहत की वजह से यहां काफी तनाव और चिंता का सामना करना पड़ता है
हेल्थकेयर वर्कर्स को लंबे काम के घंटे, नाइट शिफ्ट और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की देखभाल के लिए काफी तनाव में काम करना पड़ सकता है। कई बार इन्हें वर्क के कारण भावनात्मक तनाव भी झेलना पड़ता है
इंवेस्टमेंट बैंकर को भी लंबे घंटों तक काम करना पड़ता है। कभी-कभी इन्हें वीकेंड पर भी काम करना पड़ जाता है। कम समय में रिजल्ट देने का दबाव इनके वर्कलाइफ बैलेंस को बिगाड़ देता है
कॉरपोरेट लॉयर को जटिल और हाई स्ट्रेस वाले केस पर लंबे समय तक काम करना पड़ता है। क्लाइंट की डिमांड, कानूनी पेचीदगियों और काम के नेचर के कारण ये जॉब काफी स्ट्रेसफुल हो जाती है
टेक सपोर्ट स्पेशलिस्ट को तकनीकी चीजों को संभालेने के लिए अक्सर सीमित जानकारी और समय की कमी के कारण काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है