Viral
ये है
दुनिया
का सबसे
महंगा जूता
By Simran Sachdeva
July 26, 2024
जैसे ही लोग बाहर जाते हैं तो जूते पहन कर निकलते हैं
Source : Pexels
मार्केट में आप जब जूते खरीदने जाते हैं तो आपको जूते की कीमत हजारों में भी मिल जाएगी, तो वहीं लाखों में भी मिलेगी
लेकिन यदि आप दुनिया के सबसे महंगे जूतों की कीमत सुनेंगे, तो आप हैरान रह जाएंगे
तो आइए हम आपको दुनिया के सबसे महंगे जूते के बारे में बताते हैं
दुनिया का सबसे मंहगा जूता मून स्टार है. जिसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 141 करोड़ है
मून स्टार जूते अपनी कीमत की वजह से अब तक का दुनिया का सबसे महंगा जूता है
बता दें कि इस जूते को शुद्ध गोल्ड से बनाया गया है, जिसे बनाने के लिए 30 कैरेट हीरे भी इस्तेमाल होते हैं
इस जूते को पहली बार इटली के डिजाइनर एंटोनियो विएट्री ने साल 2017 में बनाया गया था
सुबह खाली पेट
कच्ची लहसुन
खाने से
बीमारियों
होगी दूर
Read next