Business

ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी

By Aastha Paswan

Oct, 10, 2024

Source: Google

वैसे तो दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में डॉलर का दबदबा है.

लेकिन करेंसी की कीमत के मामले में डॉलर बहुत पीछे है.

क्योंकि, दुनिया की सबसे महंगी करेंसी 'कुवैती दिनार' है.

एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीय करेंसी में 274रुपये है.

जबकि एक डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा में 84 रुपये है.

करेंसी के मामले में खाडी देश, पश्चिमी देशों पर भारी हैं.

कुवैती दिनार के बाद बहरीनी दिनार दूसरे नंबर पर है.

तीसरे पायदान पर ओमानी रियाल, तो चौथे नंबर पर जॉर्डियन दिनार है

हैरानी की बात है कि डॉलर का नंबर 10वें स्थान पर है.