Business
By Aastha Paswan
Aug, 08, 2024
Source: Google
दुनिया में हाई स्पीड ट्रेन के मामले में चीन सबसे आगे है.
अब चीन ने एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
चीन ने एक और न्यू अल्ट्रा-हाई- स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन किया है.
खास बात है कि इस ट्रेन की स्पीड 1.000 किमी प्रति घंटे तक है
चीन मैग्लेव टेक्नोलॉजी के तहत हाई स्पीड ट्रेनें डेवलप कर रहा है.
इससे पहले भी चीन से 500-700 KMPH की ट्रेनों का ट्रायल कर चुका है.
यूएचएस मैग्लेव ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम अप्रैल 2022 में शुरू हुआ.
इस सिस्टम के तहत चीन का लक्ष्य 1,000 KMPH की स्पीड हासिल करना है.
चीन ने इस ट्रेन बीजिंग से शंघाई की यात्रा लगभग डेढ़ घंटे में तय करने का लक्ष्य रखा है.