Viral
By- Khushboo Sharma
July 15, 2024
Source: Google Images
वृंदावन में मौजूद प्रेम मंदिर की प्रसिद्धिता पूरी दुनिया में है। ये इतना सुंदर है कि दूर-दराज देशों से लोग इसे देखने आते है
यहां आकर लोगों के मन को शांति-सुकून मिलता है इसीलिए वे यहां घंटो तक रुक जाते है
आज की स्टोरी में हम आपको इस मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने वाले है जो शायद ही आपको पता हो
इस भव्य मंदिर की संरचना पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज ने स्थापित की थी
इस मंदिर को संगमरमर के पत्थरों से बनाया गया, जिसे इटली से मंगवाया गया था। प्रेम मंदिर को तैयार होने में 11 साल का समय लगा और 1000 मजदूरों ने इसको बनाया है
राधा-कृष्ण के साथ-साथ ये मंदिर सीता-राम को भी समर्पित किया गया है। इस मंदिर का निर्माण 2001 जनवरी में शुरू हुआ था और उद्घाटन 15-17 फरवरी 2012 में हुआ
इस मंदिर की ऊंचाई 125 फीट, लंबाई 122 फीट और चौड़ाई लगभग 115 फीट है। मंदिर का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण की मनोहर झांकियां और सीता-राम का खूबसूरत फूल बंगला है
मंदिर में सत्संग के लिए एक विशाल भवन बना हुआ है जहां एक साथ 25000 लोग बैठ सकते हैं। मंदिर में स्पेशल लाइट्स लगाई गई है। इस वजह से हर 30 सेकेंड में मंदिर का रंग बदल जाता है