Viral
ये हैं
भारत
की सबसे छोटी
ट्रेन
By Simran Sachdeva
July 17, 2024
हमारे देश में रोजाना सैंकड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. जिस वजह से रेल के अलग-अलग रूट बनाए गए है
Source : Pexels
आपने भी कभी ना कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा. लेकिन क्या आपको भारत की सबसे छोटी ट्रेन के बारे में पता है
अगर नहीं जानते तो चलिए जानते हैं
महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच सिर्फ 3 किलोमीटर का रूट है
इसे रूट को कवर करने में केवल 8 से 9 मिनट का समय लगता है
इस ट्रेन से सफर करने के लिए आपको एसी-3 के 760 से 800 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे
स्लीपर से जाने के लिए आपको 175 -200 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, जनरल कोच का किराया 60 रुपये तक है
जबकि डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाने वाली ट्रेन का रूट सबसे लंबा है
Read next
इस
देश
में
उगता
है सबसे
महंगा आम