थंडरबर्ड रोलर कोस्टरयह दुनिया का सबसे ऊंचा विंग रोलर कोस्टर है, साथ ही ये USA का सबसे पहला रोलर कोस्टर भी है
Source: Pexels
फार्मूला रोसायह रोलर कोस्टर अबू धाबी के फेरारी वर्ल्ड में स्थित है यह दुनिया का सबसे तेज चलने वाला रोलर कोस्टर है
ग्रीफॉन रोलर कोस्टरयूनाइटेड स्टेट्स के वर्जीनिया में स्थित है यह यह रोलर कोस्टर इसपर बैठे हुए लोगों को सीधा जमीन की तरफ धकेल देता है, जो बेहद ही खतरनाक है
स्लिंगशॉट रोलर कोस्टरयह झूला ओहियो, USA में है, ये एक गुलेल की तरह राइडर को पूरी स्पीड के साथ थ्रो करता है हालांकि राइडर केबल के जरिए बांधें होते हैं
विक्ड ट्वीस्टर डेंगलिंग कोस्टरये झूला ओहियो, USA में है, इसमें राइडर स्पीड को ड्रिलिंग मशीन की तरह ऊपर जाता है फिर वापस नीचे ड्रॉप कर दिया जाता है
अल्ट्रा ट्विस्टर कोस्टरये खतरनाक झूला जापान में है, इसमें कोस्टर की स्पीड कभी स्लो हो जाती है तो कभी बहुत तेज हो जाती है