Viral
By Khushi Srivastava
Sept 1, 2024
हीरा दुनिया का सबसे सख्त प्राकृतिक तत्व है
Source: Pinterest
किसी वस्तु की सख्ती उसकी स्क्रैच रेजिस्टेंस से मापी जाती है
कोई वस्तु केवल उतनी या उससे अधिक सख्त चीज़ से ही स्क्रैच हो सकती है
इसलिए हीरा केवल दूसरे हीरे से ही स्क्रैच हो सकता है
मोह्स स्केल पर हीरा को 10 अंक मिलते हैं, जो इसे सबसे सख्त बनाते हैं
मोह्स स्केल पर विभिन्न पदार्थों की सख्ती मापी जाती है
हीरा सबसे सख्त पदार्थ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पूरी तरह से टूट-फूट से बच सकता है
ये 9वें सख्त पदार्थ, कोरंडम से भी कई गुना सख्त है