Tech & Auto 

ये हैं रिवर्स मोड में सबसे तेज चलने वाली कार

By Simran Sachdeva

August 2, 2024

आपने कार में रिवर्स गियर देखा होगा, जो बिल्कुल पहले गियर की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें गाड़ी उल्टी जाती है

Source : Google images

वैसे कार की बात करें तो कारें रिवर्स गियर में उतनी ही स्पीड पकड़ पाती है जितनी पहले गियर में 

लेकिन क्या आपने कभी विचार किया है कि रिवर्स मोड में गाड़ी अधिकतम कितनी तेज दौड़ सकती है 

दरअसल, हालहीं में एक गाड़ी ने रिवर्स मोड में सबसे तेज गति का रिकॉर्ड अपने नाम किया है

तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस कार के बारे में

रिकॉर्ड बनाने वाली इस सुपरकार का नाम रिमाक नेवेरा है, जो एक इलेक्ट्रिक कार है 

इस कार ने रिवर्स ड्राइव स्प्रिंट में 275.74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के बाद गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज किया 

इस कार की कीमत की बात करें, तो भारत में इसकी कीमत 17.84 करोड़ रुपए है