Viral

ये हैं भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन

By Simran Sachdeva

July 13, 2024 

आप कभी ना कभी तो ट्रेन में बैठे ही होंगे. आपने अलग-अलग तरह की ट्रेन भी देखी होंगी

Source : Pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है 

अगर इस बारे में नहीं जानते, तो अब जान लीजिए 

भारत ही नहीं एशिया में सबसे महंगे किराए वाली ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है

इस ट्रेन में एक से बढ़कर एक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध होती है

इसमें यात्री को फाइव स्टार सर्विस मिलती है और इस ट्रेन का किराया 20 लाख रुपए है

इस ट्रेन के हर कोच में शॉवर वाले बाथरूम और दो मास्टर बैडरूम हैं. आप इसमें परिवार के साथ आराम से सफर कर सकते हैं

इतना ही नहीं, लाइव टीवी, एयरकंडीशनर और बाहर का नजारा लेने के लिए बड़ी विंडोज लगी हुई है