Tech & Auto 

फ्री में ऐसे मिलेगा यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 

By Simran Sachdeva

July 31, 2024

यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में लोगों को एड-फ्री वीडियो, बैकग्राउंड प्लेबैक जैसी कई सुविधाएँ मिल जाती हैं

Source : Pexels

इसके लिए यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपये प्रति महीना है

जबकि 3 महीने का प्लान लेते हैं तो ये 399 रुपये है और सालना प्लान 1,290 रुपये का है

लेकिन आपको इस तरह एकदम फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल सकता है 

नए यूजर्स को अक्सर यूट्यूब एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर करता है

अगर आप ट्रायल खत्म होने से पहले इस सब्सक्रिप्शन को जारी नहीं रखना चाहते 

तो इसे रद्द कर दें, ताकि आपसे किसी भी तरह से शुल्क ना लिया जाए

इसके अलावा, यदि आपके परिवार या दोस्तों में से किसी के पास यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो वो आपको परिवार समूह में जोड़ सकता है