Business

ऐसे करें Pure Gold की पहचान

By Aastha Paswan

Oct, 05, 2024

शुद्ध सोने की पहचान करना थोड़ा मुश्किल काम है. लेकिन, ज्वैलर तुरंत कर लेते हैं.

सोने की शुद्धता जांचने के कई तरीके हैं, इनमें हॉलमार्किंग अहम है.

अगर सोने के गहने पर हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 फीसदी शुद्ध होता है.

यदि हॉलमार्क 585 है तो यह गोल्ड 58.5 फीसदी शुद्ध है.

हॉलमार्क 750 वाला सोना 75.0 फीसदी प्योर होता है.

हॉलमार्क 990 होने पर सोना 99.0 फीसदी होता है.

वहीं, हॉलमार्क 999 होने पर सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होने की गारंटी होती है.

इसके अलावा भी सोने की शुद्धता को परखने के कई और तरीके हैं.