Business
By Aastha Paswan
July, 25, 2024
Source: Google
कम सैलरी के बावजूद रिटायरमेंट तक आप करोड़पति बन सकते हैं.
ऐसा आप कंपाउंडिंग की मदद से कर सकते हैं
कंपाउंडिंग की ताकत आपको 15 साल में करोड़पति बना सकती है.
आपको 20000 रुपये हर महीने निवेश करने हैं.
यह ऐसी जगह निवेश हों जहां सालाना रिटर्न 12 परसेंट का हो
आप 8 साल में 32 लाख रुपये जुटा लेंगे.
इसके बाद और 4 साल में आप 32 लाख और जुटाएंगे.
अंत में इन पैसों को और 3 साल के लिए वहां छोड़ दें
इस तरह 15 साल में आप 1 करोड़ से अधिक के मालिक हो जाएंगे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.