Technology

Google Maps पर ऐसे बने Local Guide  

By Simran Sachdeva

September 4, 2024

काफी लोग Google Maps का इस्तेमाल करते हैं

Source: Pexels

नेविगेशन करने से लेकर लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए ये ऐप काफी काम आता है

ऐसे में अगर आप गूगल मैप पर लोकल गाइड बनना चाह रहे हैं 

तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले आप गूगल मैप पर अपनी Gmail ID से Login करें

फिर Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद इमेज पर क्लिक करें

यहां Join Local Guide का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर के Join Now पर क्लिक करे

अब सिटी सेलेक्ट करके Privacy Policy & Terms And Condition को एक्सेप्ट करें और फिर स्टार्ट करें के ऑप्शन पर क्लिक करें