Travel
By Manya Bindra
August 4, 2024
Source: Pexels
अग्रिम योजना बनाएं पहले से प्लानिंग करें और फ्लाइट्स व होटलों की बुकिंग पहले कर लें
सस्ते फ्लाइट्स ढूंढें स्काईस्कैनर और कयाक जैसी वेबसाइट्स पर सस्ती फ्लाइट्स की खोज करेंं
ऑफ-सीजन में यात्रा करें ऑफ-सीजन में यात्रा करने से टिकट और होटल्स सस्ते मिलते हैं
लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे यात्रा के दौरान लोकल ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, इससे खर्च कम होगा
हॉस्टल्स और होमस्टे चुनें होटल्स की बजाय हॉस्टल्स और होमस्टे में ठहरें, जो सस्ते और सुरक्षित होते हैं
सड़क पर खाने का मजा लें लोकल स्ट्रीट फूड का स्वाद लें, यह सस्ता और स्वादिष्ट होता है
फ्री टूरिस्ट अट्रैक्शंस देखें उन जगहों का दौरा करें जहां प्रवेश निशुल्क है
कूपन और डिस्काउंट्स का इस्तेमाल करें यात्रा के दौरान कूपन और डिस्काउंट्स का लाभ उठाएं
यात्रा बीमा लें यात्रा बीमा जरूर लें, ताकि अनचाहे खर्चों से बचा जा सके