Vastu Tips

ये है 900% से ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर

By Aastha Paswan

July, 15, 2024

Source: Google

बीते एक साल के दौरान WORTH INVESTMENT के शेयरों ने बंपर रिटर्न दिया है.

अब इस कंपनी के शेयरों का बंटावार 10 हिस्सों में होने जा रहा है.

शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी.

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जुलाई 2024 तय किया गया है.

12 जुलाई को इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था

बीएसई में कंपनी के शेयर 359.30 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे.

बीते एक साल में इस स्टॉक का भाव 900% से ज्यादा बढ़ा है.

बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 200% से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है.

कंपनी का मार्केट कैप 532.79 करोड़ रुपये का है.