Auto

ये है Dragon जैसा दिखने वाला Scooter

By Beauty Roy

July 3, 2024

भारत में नया वेस्पा 946 ड्रेगन एडिशन लॉन्च कर दिया है

यह स्टैंडर्ड वेस्पा मॉडल 946 पर आधारित स्कूटर है

इसे नया पेंट और कुछ कलाकारी से खास बनाया गया है

इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.27 लाख रुपये है

कंपनी ने इसकी केवल 1888 यूनिट्स ही बाजार में उतारी हैं

ये स्कूटर की बुकिंग Piaggio के शोरूम में जाकर करा सकते हैं

स्कूटर के साथ एक गिफ्ट में वार्सिटी जैकेट भी दिया जाएगा