Tech & Auto
ये
हाइब्रिड सुपरकार
रखेंगी
स्पीड
के साथ आपका
ख्याल
By Simran Sachdeva
July 30, 2024
आजकल सुपरकार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का चलन काफी बढ़ गया है
Source : Pexels
लैम्बॉर्गिनी, फरारी, पोर्शे जैसी कंपनियों ने भारत में कई शानदार हाइब्रिड सुपरकार लॉंन्च की है
हाइब्रिड सुपरकार ना सिर्फ तेज स्पीड से दौड़ती है बल्कि इको-प्रेंडली भी होती हैं
नई हाइब्रिड सुपरकार कारों में लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो शामिल है, जिसकी कीमत 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
अगला नाम आता है फेरारी 296 GTS का, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
मैकलारेन आर्टुरा की कीमत 5.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो मैकलारेन का पहला V6 इंजन वाहन है
मर्सिडीज-एएमजी जीटी63 एसई परफॉर्मेंस इसके बाद आती है, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
इस सूची में पोर्श कैयेन ई-हाइब्रिड सबसे ऊपर है, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
Read next
अरमान मलिक
के पास है
लग्ज़री कार कलेक्शन