Travel
By- Yogita Tyagi
June 22, 2024
हिमचाल प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है यहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं
Image Source: Pexels
हिमाचल प्रदेश का कसौली बहुत ही फेमस और सुंदर है यह हिमाचल के सोलन जिले में स्थित है
Image Source: Pexels
यहां सालभर फूल खिलते हैं जिस वजह से इस जगह को कुसमावली या कुसमाली के नाम से भी जान जाता है
Image Source: Pexels
स्थानीय लोगों के अनुसार इस हिल स्टेशन को पहले कसुल कहा जाता था बाद में यह कसौली हो गया
Image Source: Pexels
कसौली में हेनरी ने अपनी बेटी को याद करके एक झोपड़ी का निर्माण किया था जिसे 'सनीसाइड' कहा जाता है
Image Source: Pexels
ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेने जब हिमालय की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने यहां की पहाड़ी पर अपना दाया पांव रखा था
Image Source: Pexels
हिमाचल के इस गांव में आप खूबसूरत वादियां, झरने और पर्वत का आनंद उठा सकते हैं
Image Source: Pexels
यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां दिल्ली से कसौली महज 300 किलोमीटर दूर है इतनी दुरी को तय करने में आपको सात या आठ घंटे लग सकते हैं
Image Source: Pexels