Viral

14 देश पार करा देता है ये Highway

By Khushi Srivastava

Sept 15, 2024

आपने कई बड़े हाईवे के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे लंबे हाईवे के बारे में जानते हैं?

Source: Pinterest

दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे पैन अमेरिकन हाईवे है, जिसकी कुल लंबाई 30,000 किलोमीटर है

दिलचस्प बात यह है कि इस हाईवे पर न तो कोई कट है और न ही कोई मोड़

पैन अमेरिकन हाईवे को 14 देशों ने मिलकर बनाया है और इसकी लंबाई 30,000 किलोमीटर फैली हुई है

इस हाईवे का सफर पूरा करने में महीनों का समय लग सकता है, यदि आप इसे पूरा करने का संकल्प लें

इस हाईवे का सफर पूरा करने में महीनों का समय लग सकता है

ये हाईवे अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है

इसकी लंबाई के कारण पैन अमेरिकन हाईवे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है

हाईवे के निर्माण में अमेरिका, पेरू, पनामा, कोलंबिया, मैक्सिको, और होंडुरास का योगदान है

इसके अलावा, निकारागुआ, ग्वाटेमाला, एल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, चिली, कनाडा, और बोलिविया भी इस परियोजना का हिस्सा थे