Viral
By Khushi Srivastava
Sept 27, 2024
जानवरों का नाम सुनते ही दिमाग में खतरनाक जानवरों की चहरा ही आती है
Source: Pinterest
लेकिन दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है जिसे सबसे खुशहाल जानवर कहा जाता है
इस जानवर का नाम क्वॉका है
क्वॉका की ज्यादातर तस्वीरें उसके खुश चेहरे की होती हैं
यह जानवर लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाना पसंद करता है और बहुत शांत स्वभाव का होता है
क्वॉका को इंसानों से डर नहीं लगता, इसलिए ये आसानी से घुल-मिल जाता है
ये जानवर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं और शाकाहारी होते हैं
वैज्ञानिकों के अनुसार, क्वॉका की मांसपेशियों की बनावट ऐसी है कि वह हमेशा मुस्कुराते हुए दिखता है