Health

Period Cramps से राहत दिलाएगा ये फ्रूट

By Khushi Srivastava

Sept 29, 2024

पीरियड्स के दौरान क्रैम्प्स होना सामान्य है

Source: Pinterest

कुछ फल ऐसे हैं जो पीरियड्स के क्रैम्प्स में मदद कर सकते हैं

केला पीरियड्स के क्रैम्प्स के लिए बहुत फायदेमंद है

केले में विटामिन बी6 और पोटेशियम होता है, जो सूजन और ऐंठन को कम करता है

अनानास भी पीरियड्स के क्रैम्प्स में अच्छा होता है

अनानास में ब्रोमेलेन एंजाइम होता है, जो सूजन को घटाता है

कीवी, जो विटामिन सी से भरपूर है, भी क्रैम्प्स में मदद करता है

पीरियड्स के क्रैम्प्स को दूर करने के लिए कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ भी खा सकते हैं