Social

ये फूल नहीं है किसी दवा से कम

By Ritika

July 15, 2024

सदाबहार या पेरीविंकल नामक ये फूल किसी दवा से कम नहीं है, इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जाता है

Source-Pexels

इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है, ये शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में हेल्प करती है

पेरीविंकल डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार है

सदाबहार के फूल का अगर आप जूस पीते हैं तो ये बीपी कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है

अगर नाक से खून आने की समस्या आपको है तो सदाबहार की पत्तियां फायदेमंद हो सकती है

ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक जानाकरी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें