Viral
भगवान जगन्नाथ
को लगाया जाता है
Puri
की इस
फेमस मिठाई
का
भोग
By- Khushboo Sharma
July 09, 2024
Source: Google Images
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है
लाखों की संख्या में भक्त रथ यात्रा में हिस्सा लेने और भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
ऐसे में आज की स्टोरी में हम आपको पुरी, ओडिशा की सबसे फेमस मिठाई के बारे में बताएंगे
ये मिठाई भगवान जगन्नाथ को भोग में चढ़ाई जाती है
यदि आप भी पुरी, ओडिशा में हैं तो इस स्वीट डिश को ट्राई करना तो बनता है
अगर पुरी जाकर इस मिठाई को नहीं खाया तो आपका वहां जाना बेकार है
पुरी की जिस मिठाई की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है "छेना पोड़ा"
ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। इसे बनने में कई घंटों का समय लगता है
छेना पोड़ा को भगवान जगन्नाथ का प्रसाद भी माना जाता है